संचालित कार्यक्रम

वेदानन्दआश्रम मुख्यालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों के मुख्य उद्देश्य :-

 

  1. ज्योतिर्विज्ञान अनुसन्धान केन्द्र के द्वारा विकास-पथ से दिग्भ्रमित लोगों को दिशा प्रदान करना ।
  2. आर्थिक रूप से असहाय छात्रों को अध्ययनार्थं समुचित मार्गदर्शन करना।
  3. संस्कृत जगत में अध्ययन सम्पन्न करने वाले अनुद्योगी छात्रों को ज्योतिष तथा कर्मकाण्ड आदि के माध्यम से वृत्ति उपलब्ध कराना।
  4. ज्योतिष तथा कर्मकाण्ड के माध्यम से रोगियों की चिकित्सा को सफल कराना।
  5. प्राचीन हस्तलेखों को प्रकाशित कराना।
  6. दृक्सिद्ध श्रीजगन्नाथ पञ्चाङ्ग ISSN- 2320-3501 का प्रकाशन।
  7. अखिल भारत की एकमात्र देवनागरी लिपि तथा संस्कृत भाषा की भास्करोदय ( ISSN- 2278-0815 ) नाम की ज्योतिष पत्रिका का प्रकाशन।
  8. शैक्षिक दृष्टि से संस्कृत-प्रशिक्षण, ज्योतिष-प्रशिक्षण एवं कर्मकाण्ड प्रशिक्षण के साथ संस्कृत माध्यम से UPSC तथा PCS की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को समुचित मार्गदर्शन करना।
  9. भारतीय संस्कृति की रक्षा के निमित्त सामूहिक उपनयन-संस्कार जैसे महनीय पावन कार्य को सम्पन्न कराना।